Sat. Jul 27th, 2024

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया गया। आज की टैक्स क्लिनिक में इनकम टैक्स, जीएसटी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।  

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया गया। आज की टैक्स क्लिनिक में इनकम टैक्स, जीएसटी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

सर्वप्रथम राजेश अग्रवाल अधिवक्ता द्वारा बतलाया गया की केंद्र सरकार द्वारा जी एस टी कानून में संशोधन कर निष्क्रिय किये गए निबंधनों के ऑटो रिनेवल का प्रावधान जुलाई 2022 से लाया था! किंतु पोर्टल द्वारा केवल उन्ही निबंधनों को ऑटो रिनेवल की अनुमति दी जा रही है जो दिसंबर के बाद निष्क्रिय किये गए हैं! यह एक विरोधाभासी बात है जिसका निवारण किया जाना चाहिए!

सी.ए. अनिल अग्रवाल ने पूछा की क्या 5 करोड़ के ज़्यादा टुर्नोवर वाले व्यवसायियों को अपने जी एस टी आर 9 रीटर्न में खरीद का एच एस एन भी देना है? इसके जवाब में सचिव वित्त एवं कराधान अधिवक्ता पीयूष चौधरी ने बताया की इस बार के जी एस टी आर 9 रीटर्न में केवल विक्रय संबंधी

एच एस एन का ब्यौरा देना है! 5 करोड़ तक के व्यवसायियों को 4 डिजित एवं उससे उपर वाले व्यवसायियों को 6 डिजिट में अपने विक्रय संबंधित एच एस एन का ब्यौरा देना अनिवार्य है! उपस्थित व्यवसायियों ने ई इन्वोइस सिस्टम के सुचारु रूप से चलने पर संतोष जताया एवं जी एस टिन की तारीफ की! आज की टैक्स क्लिनिक में मुद्रा लोन संबंधित जानकारी भी व्यवसायियों को दी गयी!

श्री सुरेष सोंथालिया, पूर्व अध्यक्ष ने जल्द से जल्द केन्द्र सरकार को बजट पूर्व प्रतिवेदन भेजने का आग्रह किया।

आज की बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व महा सचिव भरत वसानि, सचिव वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी अधिवक्ता, राजेश अग्रवाल अधिवक्ता, सी. ए. अनिल अग्रवाल, किशन संघी, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी तथा अन्य व्यवसायी उपस्थित हुये एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Related Post