Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शहर की जानी-मानी समाजसेविका रानी गुप्ता ने आज दिनांक 9 दिसंबर 2022 को पूर्वाहन 11:30 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्मदिन को विशेष अंदाज में जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा कर मनाया

झारखंड /बिहार की एक सामाजिक संस्था ” सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ” की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन की वरीय निदेशक (झारखंड) और शहर की जानी-मानी समाजसेविका रानी गुप्ता ने आज दिनांक 9 दिसंबर 2022 को पूर्वाहन 11:30 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्मदिन को विशेष अंदाज में जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा कर मनाया । अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंन अपनी पूरी टीम के साथ जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे वृद्ध जनों को शॉल , पुष्पगुच्छ , भोजन सामग्री और फल सहयोग स्वरूप वितरित किया । मौके पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरबारी हेंब्रम भी उपस्थित रहे इस पुनीत कार्य में योगदान दिया । इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजसेवी का रानी गुप्ता ने कहा वृद्धजनों की सेवा करने में उन्हें आत्मिक शांति प्राप्ति होती है भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए वैसे वृद्धजनों तक पहुंचने की मंशा जो जानकारी के अभाव में वृद्धा आश्रम तक नहीं पहुंच पाते हैं ।उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। उन्हें सहयोग की बहुत अधिक जरूरत है उनकी मुहिम है ऐसे जरूरतमंद वृद्ध लोगों तक सेवा मुहैया कराने की। वृद्ध माता-पिता ईश्वर के स्वरूप होते हैं । उनका मानना है दुनिया में वृद्ध जनों की सेवा करना उनका आशीर्वाद प्राप्त करना दुनिया में सबसे बड़ा पुण्य का काम है ।मौके पर ब्रह्माकुमारी बहन संजू दीदी आश्रम के सेवक शंभू कुमार जी सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की पदाधिकारी अनुराधा चौधरी, डॉक्टर किशोर ओझा, नीतू सिंह, जसवीर कौर, एवं संस्था की अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी

Related Post