Sat. Jul 27th, 2024

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वोटर आई.डी. कैम्प में पहले दिन 76 लोगों का हुआ वोटर कार्ड से संबंधित कार्य

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा आयोजित दो दिवसीय *वोटर आई.डी. कैम्प में 76 लोगों का वोटर कार्ड से संबंधित कार्यों का संपादन हुआ। जिसमें 32 युवाओं ने नये वोटर कार्ड बनवाने हेतु, 17 लोगों ने आधार लिंक तथा 27 लोगों संषोधन और आधार लिंक दोनों की प्रक्रिया को पूरा करते हुये अपने कार्यों का संपादन करवाया तथा कईयों ने इससे संबंधित जानकारी हासिल की।* यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। उन्होनें कहा कि *यह कैम्प शनिवार, दिनांक 10 दिसंबर को भी चैम्बर भवन में लगेगा।* शनिवार होने की वजह से कैम्प में ज्यादा लोगों के आने की संभावना के अनुरूप तैयारी कर ली गई है।

अध्यक्ष ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत किया गया है। चैम्बर अपने सदस्यों, व्यवसायी, उद्यमियों के व्यस्तता को देखते हुये उन्हेें सुविधा प्रदान करने हेतु किया गया है जिसमें उनके परिवार के सहित शहर के आमलोगों ने भी आज अपने वोटर कार्ड से संबंधित कार्यों को करवाया। इसके आयोजन हेतु चैम्बर ने प्रषासन का आभार प्रकट किया। इसके सफल आयोजन में कार्यसमिति सदस्य अनंत मोहनका और अंषुल रिंगसिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुये इस कार्य हेतु चैम्बर आनेवाले लोगों को कोई परेषानी न हो इसका पूरा इंतजाम किया था। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने इनका सहयोग पूर्ण सहयोग किया।

चैम्बर पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि जिन्होंने अपना वोटर कार्ड से संबंधित कार्यों को नहीं करवाया है वे शनिवार, दिनांक 10 दिसंबर, 2022 को निम्नलिखित प्रपत्रों के साथ आकर पूरा कर लें। आज के कैम्प को सफल बनाने में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल, सचिव, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, कार्यसमिति सदस्य अनंत मोहनका, अंषुल रिंगसिया, उमेष खीरवाल, मनोज गोयल, आनंद चौधरी, राजेष अग्रवाल, मंुकेष मित्तल, अनिल अग्रवाल, मनीष अगीवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नये वोटर कार्ड बनवाने हेतु:
1) फॉर्म 6 भरना
2) मोबाईल नम्बर
3) पासपोर्ट साईज फोटो
4) उम्र सत्यापन हेतु जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस या पासपोर्ट
5) पता सत्यापन हेतु आधार कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस या पासपोर्ट या बिजली बिल
6) माता-पिता का वोटर आई.डी कार्ड

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करवाने हेतु:
1) आधार कार्ड
2) वोटर आई.डी. कार्ड
3) मोबाईल नम्बर

Related Post