Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बालिका व्यक्तित्व विकास पर आधारित संकुल स्तरीय खेलकूद. रूप सज्जा. संगीत एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में बालिका व्यक्तित्व विकास पर आधारित संकुल स्तरीय खेलकूद ,रूप सज्जा, संगीत एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्या विकास समिति द्वारा संचालित बागबेड़ा संकुल के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली ,हरिना, बंगालीवासा, रसूनचोपा,, हल्दीपोखर बागबेड़ा ,बिरसानगर ,शास्त्रीनगर एवं हेंसल के 150 विद्यालय में चयनित बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम दो विभाग में विभक्त था ।पहला विभाग बाल वर्ग जिसमें सुई धागा रेस, कुर्सी रेस, गोली चम्मच रेस, बाल्टी गेंद रेस ,रूप सज्जा, संगीत, गणित रेस ,रंगोली ,थाल सज्जा, मेहंदी साथ ही किशोरी वर्ग में हंडी फोड़, साड़ी रेस ,कलश सज्जा, एकल नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों वर्ग के सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली के अध्यक्ष आशुतोष मंडल ने कहा व्यक्तित्व विकास दो प्रकार से होता है बालिकाओं में आधा गुणों का विकास अपने माता-पिता से और आधा वातावरण एवं विद्यालय से होता है एक बेटा शिक्षित हो तो एक ही परिवार शिक्षित होता है एवं एक बेटी का व्यक्तित्व विकास होने पर दस परिवार शिक्षित होता है अतः समाज में बालिकाओं का व्यक्तित्व विकास अति आवश्यक है।
पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वप्रथम संबंधित विद्यालय से आए हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बारी -बारी से अतिथियों के द्वारा चयनित बालिकाओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा, भोला कुमार मंडल, आशुतोष मंडल, जितेन सिंहदेव ,सविता महतो, सुमन बेसरा, गोपाल कृष्णा गौतम, सोनाराम ज्योतिषी, नरसिंह महाकुड़़, सुरेश कुमार राय, विमल महतो, गोवर्धन बेरा, कुणाल मंडल, रवि गुप्ता, दयानंद उपाध्याय ,व संबंधित विद्यालय के दीदी जी श्रीमती रेखा देवी, पूर्णिमा देवी, माधुरी सिंह, ललिता कुमारी ,श्वेता महतो, सीता, श्रीमती सुनीता ,भवानी ,अनीता, द्रोपदी, वैजयंती ,बबीता ,बिपत्तारिणी छवि, सरिता ,मंजू, रूना आदि की भूमिका रही।

Related Post