जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने Suo Moto Mutation की शुरुवात करने के लिए झारखंड सरकार का आभार प्रकट किया है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया की Suo Moto Mutation को शुरू करवाने के लिए चैम्बर लगातार प्रयत्नशील थी। विगत दिनों झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, भू सुधार एवं राजस्व एवं वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव श्री एल खींज्ञाते ,भा. प्र. स., से मुलाकात कर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया था। उन्होंने कहा की आज से Suo Moto Mutation की शुभारंभ हो चुकी है, जिसके लिए चैम्बर झारखंड सरकार का धन्यवाद करती है, एवं सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आभार प्रकट करती है।
*Suo Moto Mutation की शुभारंभ से होने वाले फायदे:*
★अब नहीं होगी रैयतों को कोई परेशानी
★ भूमि के निबंधन के पश्चात् स्वतः दाखिल-खारिज के लिए आवेदन संबंधित अंचल अधिकारी को होगा प्रेषित
★ भूमि के निबंधन के बाद दाखिल खारिज के लिए अलग से आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
★ भूमि के निबंधन के बाद स्वतः online mutation के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को mutation case number के साथ सभी दस्तावेज प्रेषित हो जायेंगे।