Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिया आवेदन अभी तक नही बना जाति आवासीय प्रमाण पत्र

गुडू सरदार ,पिता -सुधीर सरदार , गांव -सिदिरसाई , पंचायत – टांगराईन,थान -कोवाली , प्रखंड -पोटका ,जिला- पुर्वी सिंहभूम, हल्का नं -8 का है । आवेदक गुडू सरदार का मुंह के निचले जबड़े में गंभीर घाव है दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल में घाव की पुष्टि कैंसर के रूप में हुआ है। तब से परिवार के लोग भयभीत हैं ये अत्यंत गरीब परिवार के अंतर्गत आते हैं इनको इलाज कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता गण सामने आए एवं इलाज के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करने के आगे की प्रक्रिया शुरू करने हेतु आवेदक के नाम पर जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हुई। आनन-फानन में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आवेदक के नाम पर सारी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर को किया गया। उसके बाद पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अंचल अधिकारी एवं जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र के टेबल पर इससे संबंधित पावती पत्र का छायाप्रति जमा किया गया एवं शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन दिया गया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त महोदया का आगमन हुआ। उन्होंने आवेदन के निष्पादन का स्पष्ट निर्देश दिया मगर आज तक इनका प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया इससे साबित होता है कि यहां के अधिकारी सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सरकार आपके द्वार को भी धूमिल करने का कदम उठा रहे हैं, जबकि गुरू सरदार का भविष्य इन प्रमाण पत्र के अभाव में अंधकारमय साबित हो रहा है।

Related Post