Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आदिवासी भूमिज समाज द्वारा आयोजित 4 दिसंबर को होने वाले महा करम महोत्सव का. प्रशिक्षण के साथ तैयारी पूरी.

 पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला पंचायत भवन परिसर में स्थित वीर शहीद गंगा नारायण सिंह बहुद्देशीय हॉल में आदिवासी भूमिज समाज का 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली करम महोत्सव को सफल और सुव्यवस्थित करने के लिए दो दिवसीय आदिवासी भूमि समाज के प्रतिनिधियों का क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन हुआ. जहां उपस्थित सारी समितियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी बांटी गई. मैदान का भी निरीक्षण हुआ कौन कहा देखभाल करेंगे उसके भी जिम्मेदारी बांटी गई. इस मौके पर मुख्य सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार और शत्रुघ्न सरदार इन दोनों के अलावे प्रबंधन समिति के जयपाल सिंह सरदार. शुभंकर सिंह. ललिता सरदार.सविता सरदार. कार्तिक हेंब्रम. तथा संचालन समिति के सुदर्शन भूमिज. हरीश भूमिज. बसंती सरदार. मालती सिंह. हाड़ी राम सरदार. विभीषण.आदि उपस्थित रहे

Related Post