Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

जे.बी.सी खड़बंद द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन.जहां मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक संजीव सरदार. उन्होंने फाइनल खेल का उद्घाटन करते हुए. फुटबॉल खेल में विजेता टीमों को पुरस्कृत की.

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत खड़बंद ग्राम में J.B.C खड़ बंद द्वारा अयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जहां पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने फुटबॉल खेल के फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलकर हौसला बढ़ाया. खेल खत्म होने के पश्चात उन्होंने विजेता टीमों को पुरुस्कृत की इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें सोनू संजीत की टीम विजता एवं जुमकाओ दादा कटाशोला की टीम रनर अप रहे। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने की ज़रूरत है, आप लोग खेल के माध्यम से उत्तम स्वास्थ के साथ अच्छा करियर भी बना सकते है। मौके पर मुखिया अर्धेंदु सरदार , अनुपम मंडल,उदय सोरेन,खुदीराम बेसरा,सुनील सोरेन,भगत हंसदा मोथरो सोरेन आदि उपस्थित रहे

Related Post