चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल आज अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में स्टेट जी एस टी कमिशनर् श्री संतोष कुमार वत्स (आई आर एस) से उनके जमशेदपुर आगमन पर मिला! इस मौके पर चैंबर द्वारा एक 15 सूत्र मेमोरैंडम कमिशनर् को सौंपापीयूष
सचिव वित्त एवं कराधान श्री पीयूष कुमार चौधरी, अधिवक्ता ने बताया की चैंबर हमेशा से व्यापारियों एवं उद्यमियों की परेशानियों को लेकर मुखर रहा है! इसी कड़ी में आज एक विस्तृत मेमोरैंडम चैंबर द्वारा स्टेट जी एस टी कमिशनर् को दिया गया!
चैंबर ने ये मांग की है की जी एस टी लागू होने के प्रथम कुछ वर्षों के मामलों में विभाग द्वारा सहानुभूतिपूर्ण रवय्या अपनाया जाना चाहिए! पुराने जी एस टी रीटर्न को सुधार करने का एक मौका भी व्यापारियों को दिया जाना चाहिए! पुराने मामलों के निपटारे के लिए सेटनमेंट स्कीम भी जल्द लाने का आग्रह चैंबर ने किया!
क्रेडिट नोट से जुड़े मामलों में खरीददार को बेवजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए इसका भी प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया! मामलों के विषय में जमा राशि का स्वतः भुक्तान् हो जाए इसपर भी चैंबर ने संतोष जी का ध्यान आकृष्ट किया! सेंट्रल जी एस टी की तर्ज पर, स्टेट जी एस टी अपील फाइलिंग के वक़्त भी सर्टइफाइड कॉपी जमा करने की बाध्यता को भी खत्म किया जाना चाहिए!
सभी मुद्दों को श्री वत्स ने ध्यान पूर्वक सुना एवं बेबाक अंदाज़ में विभाग के पक्ष को भी प्रतिनिधि मंडल के समक्ष रखा! उन्होंने चैंबर से अपील की वैसे व्यवसायी जो अपना जी एस टी सही तरीके से नहीं भर रहे हैं उन्हे चैंबर भी टैक्स भरने को प्रोत्साहित करे! उन्होंने पुराने मामलों के निपटारे के लिए सेटलमेंट स्कीम के जल्द आने का आश्वासन दिया तथा आग्रह किया की सेटलमेंट स्कीम को सफल बनाने में चैंबर भी विभाग का सहयोग करे!
चैंबर अध्यक्ष ने चैंबर के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया! श्री वत्स ने भी चैंबर की माँगो पर यथा संभव उचित कारवाही करने का आश्वासन दिया!
प्रतिनिधिमंडल में मानद महा सचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड नितेश धूत, उपाध्यक्ष पी आर डब्ल्यू मुकेश मित्तल, सचिव पी आर डब्ल्यू भरत मकानी एवं सचिव वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी, को ऑप्टेड मेंबर राजीव अग्रवाल, राजेश मित्तल आदि उपस्थित थे!

