सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जमशेदपुर के व्यवसायियों एवं उद्यमियों को अपने व्यापार को बढ़ाते हुये पूरे देशभर में व्यापार करने हेतु उचित प्लेटफॉर्म एवं उसके लिये साधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुये टाटा नेक्सार्क के साथ मिलकर काम किया जायेगा। यह बातें सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कही। उन्होंने बताया कि चैम्बर हमेशा से जमशेदपुर एवं कोल्हान के स्थानीय व्यवसायियों को आगे बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। इसके लिये सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा नेक्सार्क के साथ मिलकर कार्य करने की योजना बनाई है। इसी के तहत चैम्बर भवन में एक वृहत् सेमिनार का आयोजन बृहस्पतिवार, दिनांक 10 नवंबर, 2022 को संध्या 5.30 बजे से किया जा रहा है। इसमें शहर के व्यवसायी एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार में टाटा नेक्सार्क के तरफ से मुम्बई से उनके उच्च अधिकारियों की टीम जिसमें सीनियर बीडीएम श्री राहुल शुक्ला, पूर्वी क्षेत्र के रिजनल डिलीवरी हेड श्री शांतनु बोस, सिटी डिलीवरी मैनेजर श्री बिनय कुमार, कलस्टर डिलीवरी मैनेजर श्री अवधेश रंजन एवं यश चौरे, चैनल सेल्स मैनेजर श्री नजीस हसन उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में उनके व्यवसाय हेतु वर्किंग कैपिटल, विभिन्न के तरह सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा सॉफ्टवेयर की जानकारी, व्यवसाय हेतु ऋ़ण की सुविधा, सस्ते लॉजिस्टिक एवं ट्रासपोर्टर की व्यवस्था, उद्योग हेतु सस्ती सोलर बिजली इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जायेगी। इससे जमशेदपुर एवं कोल्हान के स्थानीय उद्यमियों एवं व्यवसायियों को अपने उत्पादन को कम खर्च में देश के दूसरे राज्यों तक पहुंचाने तक की पूरी जानकारी होगी और उनके लिये व्यवसाय करने के लिये पूरे देश भर में रास्ते सुगम हो सकेंगे।
उक्त सेमिनार अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अवश्य इसमें शामिल होकर इसका लाभ उठायें और अपने व्यवसाय एवं उद्योग को बढ़ाने के लिये गुर प्राप्त करें।