Breaking
Wed. May 28th, 2025

बीके स्टील प्रबंधन ने मृतक परिजनों के साथ 5 लाख मुआवजे का किया एग्रीमेंट,जसवीर सिंह बाबू का प्रयास लाया रंग

अमन ओझा की रिपोर्ट
गम्हरिया: औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर में अवस्थित बीके स्टील कंपनी में मुआवजे की राशि की घोषणा के बाद देर रात गेट जाम समाप्त हो गया। मंगलवार को कंपनी परिसर में परिजनों के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता में 5 लाख नकद एवं दाह संस्कार के लिए 30 हजार रुपये देने की सहमति के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया।
अखिल झारखंड श्रमिक संघ आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू के प्रयास से कंपनी के ग्रेच्युटी, पीएफ समेत अन्य मद के करीब 4 लाख की राशि का भुगतान किया जाएगा। मैनेजमेंट के साथ वार्ता करने के लिए सफल आंदोलन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो, केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्य, सुसेन  महतो, दिल मोहन महतो ,लखविंदर प्रधान ,दुर्गा चरण महतो, प्रभाकर महतो धर्मराज प्रधान, बिकेश पाल,सूरज सिंह, मंटू मंडल मौजूद थे।
गौरतलब है कि 3 नवंबर को कंपनी परिसर के क्वार्टर में निवास कर रहे क्रेन ऑपरेटर मंगल थापा ( 39) की तबियत खराब होने पर उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद 5 नवंबर को कंपनी में उसकी मौत हो गयी थी।
संवाददाता अमन ओझा की रिपोर्ट

Related Post