Sat. Jul 27th, 2024

टेट पास सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों ने वेतन मान देते हुए सरकारी शिक्षक के पद पर सीधी समायोजन करने की बात कही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा । 

 

टेट पास सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों ने वेतन मान देते हुए सरकारी शिक्षक के पद पर सीधी समायोजन करने की बात कही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।

दीपक मिश्रा की रिपोर्ट

लातेहार:- जिले के टेट पास सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों ने वेतन मान देते हुये सरकारी शिक्षक के पद पर सीधी समायोजन करने की मांग को लेकर समाहरणालय स्थित नगर पंचायत परिसर में जिला अध्यक्ष घनश्याम कुमार चंद्र की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। राज्य के प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में कार्यरत टेट परीक्षा में सफल सहायक अध्यापक पारा टीचर तकरीबन 20 वर्षो के कार्य‌नुभव के साथ साथ एनसीटीई और एन‌इपी के सभी मानकों को पूर्ण करते हुये सरकारी शिक्षक बनने की सम्पूर्ण अहर्ता रखते हैं। राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने भी पूर्व में सरकारी शिक्षक के पदों पर सीधी समायोजन को लेकर लिखित सहमति जताई है। हेमन्त सोरेन की सरकार ने भी चुनाव से पूर्व अपने सभाओं में और घोषणा पत्र में टेट परीक्षा पास सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान देते हुए समायोजित करने का वादा किया था‌। पर समायोजित करने के पहले ही राज्य सरकार सहायक आचार्य की नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रही है। जिसका टेट पास सफल सहायक अध्यापक संघ जोरदार विरोध कर रही है , शिक्षा मंत्री से टेट पास सहायक अध्यापक को सरकारी शिक्षक के पद पर सीधा समायोजन करने की मांग टेट पास सहायक अध्यापक कर रहे है। पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है तो आगामी 15 नवंबर को उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है इस जिम्मेदारी हेमन्त सोरेन पारा शिक्षकों ने सहायक आचार्य नियमावली की प्रति को जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। पारा शिक्षकों का शिक्षक को सरकार केवल छलने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम को राज्य कोर कमेटी सदस्य अरविंद कुमार व जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया साथ ही अपने मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिला अध्यक्ष घनश्याम कुमार , जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार , जिला सचिव नन्द किशोर प्रसाद , जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव , राज्य कौर कमिटी सदस्य अरविंद कुमार , चंदवा प्रखंड अध्यक्ष मनीष पांडेय , सचिव गजेन्द्र गिरी , बालूमाथ कोषाध्यक्ष लंदन कुमार , बरियातू प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार यादव , सचिव भीम प्रजापति , मनिका प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव , जमेदार सिंह , शिनोद यादव , लातेहार प्रखंड अध्यक्ष संजित प्रसाद , सचिव अमोद यादव , बरवाडीह बलराम यादव , गारू प्रखंड अध्यक्ष पंकज कश्यप , जिला संरक्षक निर्मल यादव , जिला संयोजक प्रमोद यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related Post