Sun. Sep 8th, 2024

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

*आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

*सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से लाभुकों को किया गया लाभान्वित*

 

लातेहार:-सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 02.11.2022 को जिले के सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में लातेहार प्रखंड के डेमू पंचायत में उप विकास आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लाभुकों को लाभ पहुंचाने का है। जिन्हें अब तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिला है या किसी अन्य कारण से लाभ से वंचित है, वैसे लाभुक यहां आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जांच कर त्वरित निष्पादित किया जाएगा। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति आदि का लाभ दे रही हैं। ग्रामीणों को रोजागार के लिए मनरेगा योजना चलाया जा रहा हैं। शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से लाभुकों के बीच 05 जॉब कार्ड, 15 जरुरतमंदो के बीच कंबल, 05 लाभुकों को शर्ट पैंट, 06 लाभुकों को चना बीज, 05 लाभुकों के बीच धोती– साड़ी का वितरण किया गया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित 728 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान सरकार की विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं तत्काल समस्या का समाधान हेतु जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, मुखिया डेमू प्रमिला देवी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद थे

Related Post