Sat. Jul 27th, 2024

हडि़या दारू बेचना छोड़ कर दूसरे रोजगार से जुड़े: उत्पाद अधीक्षक

हडि़या दारू बेचना छोड़ कर दूसरे रोजगार से जुड़े: उत्पाद अधीक्षक

लातेहार.

 

 

उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने गांव की महिलाओं से हडि़या दारू बेचना छोड़ कर अन्य रोजगार करने की अपील की. वह मनिका के कोपे पंचायत सचिवालय में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम मे बोल रहे थे. उन्होने कहा कि सरकार ने फूला झाना आर्शिवाद योजना के तहत हडि़या दारू बेचना छोड़ कर दूसरा रोजगार करने के लिए दस से 50 हजार रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करा रही है. उन्होने सखी मंडलों से जुड़ कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. कार्यक्रम मे प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होने कहा कि झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सरकार व प्रशासन के लोग आपके द्वार आये हैं. आप सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें. विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी उनका हक मिले, इसी उदेश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप लातेहार के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की गयी. कार्यक्रम में संस्था के आशीष, बसंत, युगेश्वर, जीतेंद्र, संगीता, सोनाली एवं अन्य सदस्यों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. लोगों ने इसे काफी सराहा.

Related Post