Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सिंहभूम चैम्बर का दीवाली मिलन समारोह बुधवार 2 नवंबर को चैम्बर भवन में

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार, दिनांक 2 नवंबर, 2022 को संध्या 7.00 बजे से चैम्बर भवन में आयोजित किया जा रहा है। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रत्येक वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर अपने सदस्यों के परिवार सहित मिलन हेतु दीपावली मिलन समारोह आयोजित करती है जिसमें सदस्य अपने परिवार सहित सम्मिलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सहभोज का आनंद लेते हैं।

 

दीपावली मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण सदस्यों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा उसके उपरांत सहभोज की व्यवस्था होगी।

 

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण मुकेश मित्तल, एवं सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी ने चैम्बर सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस दीपावली मिलन समारोह में सपरिवार उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सहभोज का आनंद उठायंे।

 

दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य नितेश धूत, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान सीए दिलीप गोलेच्छा, उपाध्यक्ष, उद्योग महेश सोंथालिया, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, सचिव, वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी, सचिव, उद्योग सावरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा एवं अन्य कार्यसमिति सदस्य जोरशोर से लगे हुये हैं।

Related Post