पोटका के मैक्सी टैक्सी संघ का सूरज बस संचालक के साथ दो दिनों से विवाद चल रहा था। मैक्सी टैक्सी संघ के पिती हुसैन, ओमप्रकाश गुप्ता सहित लगभग 30 छोटे वाहनों के मालिक ड्राइवर व खलासी ने शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन व पोटका विधायक संजीव सरदार से मिलकर कहा कि सूरज बस संचालक द्वारा छोटे वाहनों को परेशान किया जा रहा है। बस स्टाफ द्वारा टैक्सी(जीतो) वाहन के स्टाफ संग सवारी बैठाने को लेकर विवाद किया गया। यह बस बिना परमीट के डुमरिया, हरिणा कोवाली हल्दीपोखर से जमशेदपुर रुट पर चलाया जाता है। शिकायत के आलोक में मंत्री व विधायक ने संज्ञान लेते हुए डीटीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि बिना परमीट के बस परिचालन पर रोक लगाए। डीटीओ दिनेश रंजन व कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने तत्काल प्रभाव से बिना परमीट के बस परिचालन पर रोक लगा दिया है। इस कारवाई से मैक्सी टैक्सी संघ द्वारा मंत्री चंपई सोरेन एवं विधायक संजीव सरदार को धन्यवाद दिया गया