विवेकानंद किशोर संस्था के द्वारा छठ घाट में इस बार विशेष व्यवस्था
नहाए खाए के साथ सूर्य की उपासना में जुट व्रती
मुकेश कुमार सिंह
चंदवा। चंदवा में छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए के साथ शुरू हो गई है चंदवा के घाटो की सफाई जोर शोर से की जा रही है चंदवा के मुख्य बाजार में देवनद नदी और भुषाड़ छठ घाटो की सफाई में कई स्वयंसेवी संस्था जुट गए हैं इस बार चंदवा के देवनद छठ घाट में विवेका नंद किशोर संस्था के द्वारा विशेष व्यवस्था व्रतियों के लिए की जा रही है वही विवेकानंद की सोच संस्था भी अपने 52 वें वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबली वर्ष मना रही है विवेकानंद संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद साहू ने बतलाया कि हम सभी मित्रों के द्वारा छठ व्रतियों को छठ महापर्व के अवसर पर मिलजुल कर घाट पर विशेष व्यवस्था करते आ रहे हैं जिससे हमें बहुत खुशी है कि आज हम लोग 52 वें गोल्डन जुबली वार्षिक उत्सव मनाया हम लोग के साथ-साथ चंदवा के तमाम लोग इस संस्थान से जुड़े हुए हैं तो आज भी सेवा में तत्पर है गोल्डन जुबली बस में छठ घाट में और व्रतियों को इस बार संस्थान की तरफ से दउरा में एक ,एक कलश पीतल के दिया जाएगा। घाट पर लाइट आने जाने वाले नदी के बीच सेतु निर्माण और कई स्वयंसेवी संस्था के द्वारा पूजा सामग्री ईख फल और विशेष कर सभी क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जा रही है इस छठ महापर्व में सभी समाजसेवियों राजनीतिक दलों यहां तक की मुस्लिम धर्मावलंबियों ईसाई धर्मवलबियो की भी सहयोग रखती है अभी देखा गया कि चंदवा के एनएच 99 स्थिति बहुत ही खराब थी जिससे चंदवा के ठेकेदारों के सड़क निर्माण किया गया जो यह भी सराहनीय है घाट की सफाई में हिंडालको के ऑपरेटर और हिंडाल्को कंपनी की भी विशेष ध्यान रहती है।