Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

महुआडांड़ स्थित साईं मोबाइल स्टोर के समीप छलका टूट कर सड़क में बना गड्ढा कर रहा खतरे को आमंत्रित।

महुआडांड़ स्थित साईं मोबाइल स्टोर के समीप छलका टूट कर सड़क में बना गड्ढा कर रहा खतरे को आमंत्रित।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ स्थित साईं मोबाइल स्टोर के समीप में छलका का निर्माण कराया गया था छलका टूट कर सड़क में एक गड्ढा बन गया है। इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों समेत अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है लेकिन इसे अभी तक बनवाया नहीं गया है। जबकि इसी रास्ते से छठ महापर्व को लेकर छठ वर्ती छठ करने रामपुर नदी छठ घाट जाते हैं। छठ महापर्व भी प्रारंभ होने वाला है लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गड्ढे को बनवाया जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को आसानी हो सके। इससे पूर्व में भी कई मोटरसाइकिल सवार इस गड्ढे में गिरे हैं और चोटे भी आई है अगर इस गड्ढे को नहीं बनवाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Related Post