Breaking
Tue. May 13th, 2025

वारंटी जगन्नाथ गंझु को जेल भेजा गया ।

वारंटी जगन्नाथ गंझु को जेल भेजा गया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के उग्रवादी जगन्नाथ गंझु ,जगन्नाथ जी, और सुभाष जी उम्र 58 वर्ष पिता रामलगन गंझु को चंदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमा के भुषाड़ गांव के आधे रेलवे पुल के नीचे धर दबोचा गया जगन्नाथ गंझु पूर्व में कई उग्रवादी संगठन में कार्य कर चुके हैं उस दौरान कई घटना को अंजाम दे चुके है। चंदवा पुलिस सुभाष गंझु को 2001 से खोज में जुटी थी बताया जाता है कि सुभाष गंझु किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था इसी दौरान चंदवा पुलिस ने धर दबोचा है कांड संख्या 41/ 2001के तहत जेल भेज दिया गया है।

Related Post