थ्री फेस लाइन बन रहे शुक्रवार को शाम 4:00 बजे गोली चली थी जिसमें इंजीनियर सहित दो ठेका मजदूर घायल हुए थे
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
*घटना की जांच करने घटना स्थल पर पहुंचे डीआईजी व एसपी*
चंदवा।चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालहन पंचायत के समीप बरकाकाना बरवाडीह रेल खंड किमी 173/16 के समीप थर्ड रेलवे लाइन विस्तारीकरण कार्य के दौरान माओवादियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की जांच करने शनिवार को पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार एसपी अंजनी अंजन, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा समेत सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट धर्मेन्द्र यादव,असिस्टेंट कमांडेट कुणाल यादव घटना स्थल पहुंचे।अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया डीआईजी श्री लकड़ा ने चंदवा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। अधिकारियों ने घटना स्थल के आस पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। *शुक्रवार दोपहर हुई गोलीबारी में तीन कर्मीयो को लगी है गोली*
विदित हो कि थर्ड रेलवे लाइन विस्तारीकरण का कार्य केइसी कंपनी को मिला हुआ है केइसी कंपनी ने उक्त कार्य को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर जेजीबी नामक कंपनी को दे रखी है शुक्रवार को मालहन के समीप ड्रेन निर्माण कार्य चल रहा था साइट पर कंपनी के जेई शिवकुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे दोपहर लगभग तीन बजे सादे लिबास में 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद माओवादी दो तीन तरफ से आ धमके और सभी को घेर लिया माओवादियों ने कंपनी के जेई शिवकुमार को अपने कब्जे में लेते हुए उसे तीन गोली मार दी जिससे वह वही गिर गया। गीलीबारी होता देख अन्य कर्मी वंहा से भागने लगे जिसमें दो कामगारों के पैर में गोली लगी है।घटना को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी जंगल की तरफ भाग निकले।घटना में जेई शिवकुमार यादव पिता गणेश यादव औरंगाबाद बिहार, विशेश्वर यादव पिता धनेश्वर यादव, विकास यादव पिता बलराम यादव दोनो सीरम बालूमाथ।गोली लगने के कारण शिवकुमार यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
*कंपनी के कैंप पर पहले भी दो बार हो चुका है हमला* इसी वर्ष 22 अगस्त को केंदुआटाँड़ स्थित कंपनी के कैंप पर धावा बोलकर कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ किया गया था उस वक्त भी घटना की जिम्मेवारी नक्सली संगठन ने ली थी इससे पूर्व लगभग दो वर्ष पूर्व भी नक्सलियों ने कंपनी के कैंप पर हमला कर कई वाहनों में आग लगा दी थी। इधर घटना के बाद से कंपनी के साइट पर सन्नाटा पसरा हुआ है सभी कर्मी सहमे हुए हैं घटना के संबंध में कोई कुछ बताने के लिए भी तैयार नही है।