*एआरसीआईएल, पावर लिमिटेड का घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने से प्लांट के रैयत वर्करों ने किया इंकार*।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
*चकला प्लांट में आज रैयत वर्करों ने बुलाई आपात बैठक*
*चंदवा (लातेहार) चकला अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट के रैयत वर्करों के बीच* *एआरसीआईएल, पावर लिमिटेड का घोषणा पत्र को प्रोजेक्ट हेड बीसी साहू ने प्लांट के वर्करों के बीच रखा, रैयत वर्करों ने उस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने से वर्करों ने इंकार दिया है*।
*वर्करों ने कहा कि पावर लिमिटेड एआरसीआईएल का घोषणा पत्र रैयत वर्करों के हित में नहीं है*।
*एआरसीआईएल पावर लिमिटेड कंपनी धोखे में रखकर अपने हित के लिए और रैयत वर्करों को अहित करने के लिए घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करवाना चाहती है*।
*पावर लिमिटेड कंपनी के साथ समझौता अभी हुआ ही नहीं और*
*स्क्रैप निकालने के लिए कंपनी, रैयत वर्करों से घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर सहमति लेना चाहती है*।
*इधर प्लांट में आज रैयत वर्करों ने एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें रैयत वर्कर आगे की रणनीति बनाएंगे*।