Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

चेटर के समीप ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मचारी की मौत

चेटर के समीप ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मचारी की मौत

 

ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था मृतक रेलकर्मी

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के चेटर स्टेशन के आउटर सिंगनल के समीप डाउन लाइन पोल संख्या 195/30 के समीप सोमवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान रेलवे कीमैन रामलखन लोहरा (पिता स्व. बासुदेव लोहरा) के रूप में की जा रही थी

जानकारी के अनुसार चेटर पंचायत का आन गांव निवासी रामलखन लोहरा कोले स्टेशन में कीमैन के रूप में कार्य करता था। कुछ दिन पूर्व ही वह गांव आया था। दोपहर में वह ड्यूटी जाने के लिए निकला था। इसी क्रम में वह ट्रेन के चपेट में आ गया घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों के अलावा अन्य ग्रामीणों के साथ टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार, एसआई अजीत कुमार और अन्य आरपीएफ की टीम वहां पहुंची। कीमैन के शव को कब्जे में लेने के साथ आरपीएफ अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई थी।

Related Post