*सरयू के छोटका चोपत पूल में गीरा टेलर, बाल बाल बचा चालक उपचालक*
गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट
सरयू: ओपी क्षेत्र के बरटोला गांव के समीप छोटका चोपत नाला पूल में असंतुलन खोकर गीरी टेलर बाल बाल बचा चालक और उपचालक। वहीं इस घटना के जानकारी देते हुए चालक ने बताया की महुआडांड से बालूमाथ जा रही थी इसी दौरान सरयू के छोटका चोपत पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं इस हताहत में जान माल का नुक़सान नहीं हुआ चालक और उपचालक सुरक्षित हैं।