Sat. Jul 27th, 2024

समाजिक अंकेक्षण ईकाई एकता मंच द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुई

*समाजिक अंकेक्षण ईकाई एकता मंच द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुई*

लातेहार दीपक मिश्रा

लातेहार:- समाजिक अंकेक्षण ईकाई एकता मंच द्वारा लातेहार के सभी स्त्रोत व्यक्तियों के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन आदि से संबंधित कारवाई के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एकता मंच के अध्यक्ष विजय कुमार रवि द्वारा किया गया।इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से स्रोत व्यक्तियों के द्वारा समाजिक अंकेक्षण के प्राप्त उपलब्धियों एवं सरकार के समक्ष निम्नलिखित मांगा प्रस्तावित किया गया है। *प्रास्ताव संख्या* 01 मजदूरों के लिए एक मंच प्राप्त हुआ मनरेगा कार्य के प्रति मजदूरों को कार्य रूचि नहीं , मजदूर जागरूक हुए योजनाओं के कार्य में पारदर्शिता हुई मजदूरों के द्वारा काम के मांग में बढ़ोतरी हुई। योजना गुणवत्तापूर्ण बनी संसाधनों में बढ़ोतरी हुई साथ ही कर्मचारियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। ग्राम सभा सशक्त हुआ है । ग्रामीणों व गरीबों लोगों का काम करना आसान हुई है, *प्रस्ताव संख्या- ०२* समाजिक अंकेक्षण के लिए एम‌आईएस एस‌एयू टीम को उपलब्ध कराया जाये। एस‌एयू टीम के सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किया जाये। एस‌एयू टीम के सदस्यों को अंकेक्षण करने का सामग्री उपलब्ध कराई जाये , अंकेक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाएं पंचायत सचिवालय में दिया जाये। योजनाओं में पंचायत कर्मियों के द्वारा अपडेटर को सहयोग दिया जाये।* प्रस्ताव संख्या 03* राज्य स्तर पर समाजिक अंकेक्षण का स्वतंत्रत ईकाई गठन किया जाये । सभी पुर्व से कार्यरत्त स्तोत्र व्युक्तीयों को नर्म इकाई में समायोजन किया जाये , लंबित कार्य का भुगतान अति शीघ्र किया जाये। नियमित रूप से कार्य उपलब्ध कराई जाये प्रतिदिन बीआरपी – 800 रूपये, भीआर पी-700रूपये व बीआरपी -एसडी 700 रूपये मानदेय दिया जाये। ससमय भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये , एवं सभी स्त्रोत व्यक्तियों का 25 लाख रु० का बीमा किया जाये अंकेक्षण के समय सुरक्षा किया जाये वह उचित यात्रा भत्ता उपलब्ध कराई जाये इन्हीं मांगा के बाद जिला स्तरीय सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा हुई। मौके पर बैठक में दिलीप कुमार पाठक , रवि शंकर सिंह, राजेश्वर सिंह , दिलीप कुमार सिंह, साहिल कुमार , मुन्नी देवी , चिंता देवी, शंभू प्रसाद , संजय कुमार , श्याम नारायण पासवान , प्रदीप सिंह , अशोक कुमार , फुलमती देवी, दीपा कुमारी ,रूबी बानो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post