Sun. Sep 8th, 2024

हाता तारा पब्लिक इंग्लिश स्कूल में स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्रा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में आज विश्व हैंडवाश डे एवं डॉ अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य के मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। स्वच्छ हाथ ही हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन की कुन्जी है। सफाई के अभाव में संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है पुर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती पर कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम, जिन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया, एक सफल एयरोस्पेस वैज्ञानिक और एक समर्पित शिक्षक थे. उन्होंने खुद को किसी भी चीज से अधिक एक शिक्षक के रूप में पहचाना और युवा छात्रों के लिए उनका प्यार उनके पेशेवर करियर और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान काफी स्पष्ट था. इस अवसर पर शिक्षक विश्वामित्र खंडायत, मिहिर गोप, अंबुज प्रमाणिक आदि शिक्षकों ने अब्दुल कलाम के जीवनी पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक, सपन पात्र, शुक्रा सिंह सरदार , मिहिर गोप, विश्वामित्र खंडायत, अंशु कुमार,कृति मंडल, शिक्षिका बबिता टुडू, गुरुवारी बास्के,पानमुनी भुमिज,शैलू राय और साधना गोप आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र और धन्यवाद ज्ञापन अंबुज प्रमाणिक ने किया।

Related Post