Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

विधायक संजीव सरदार हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती मैं बीते 14 तारीख को हुए शार्ट सर्किट से जला हुआ मुमताज अंसारी के घर पहुंचकर. मुमताज अंसारी एवं उनके परिवार वालों से मिलकर संवेदना व्यक्त की एवं अपनी तरफ से कुछ सहायता राशि सहयोग की

 

पोटका हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत के मुस्लिम बस्ती मे मुमताज अंसारी के घर मैं 14 अक्टूबर को रात को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से मुमताज अंसारी के पूरा घर का समान जलकर हो गई खाक मुमताज अंसारी घर में ताला मार कर अपने बीवी दो बच्चों के साथ जमशेदपुर अपना रिश्तेदार का घर गया हुआ था घर में कोई नहीं रहने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से घर के अंदर से निकलते हुए धुआ को देखकर गांव वाले ने मुमताज अंसारी से फोन पर बात की फिर पूरे गांव के लोगों ने दिलेर दिखाते हुए घर का दरवाजा का ताला तोड़कर आग बुझाने मैं काफी मदद की बावजूद आग इतना विकराल रूप ले चुका था की जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया मुमताज अंसारी रोज कमाने खाने वाला एक गरीब लड़का है आगजनी के कारण इसके परिवार पर गहरा संकट आन पड़ा है वही आगजनी घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक संजीव सरदार आज सुबह मुमताज अंसारी और उसके परिवार वालों से आकर मिले और परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उन्होंने मुमताज अंसारी के परिवार वालों को अपने स्तर से कुछ रुपैया सहयोग के रूप में प्रदान की एवं उन्होंने परिवार वालों को झारखंड सरकार के द्वारा प्रावधानों का अनुरूप सहायता दिलवाने का पूरा भरोसा दिया. गांव के लोग एवं मुमताज अंसारी के परिवार वालों ने तहे दिल से विधायक संजीव सरदार को धन्यवाद दिए इस मौके पर पोटका अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता जिक रूल होदा विशाल गुप्ता. अब्दुल रहमान. कालू प्रधान. पंचायत अध्यक्ष रिजु एवं मोमिन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनवर अली तथा साथ में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे

 

Related Post