Sat. Jul 27th, 2024

आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम मे विधायक के पहुंचने से ग्रामीणों मे उत्साह

*आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम मे विधायक के पहुंचने से ग्रामीणों मे उत्साह*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

ग्रामीण फरियाद लेकर पहुंचे विधायक के पास

 

*माननीय विधायक द्वारा पंचायत में शिविर के सरकार द्वारा चलाए जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे मे विस्तृत से लोगों को बतलाया*

 

*”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आज तीसरे दिन प्रखंड झाबर में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय पुर्व मंत्री सह लातेहार विधायक बैजनाथ राम ,जिप उपाध्यक्ष, मुखिया प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सेवक, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रितलाल यादव ,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव राजद नेता स्याम सुंदर यादव युवा समाज सेवी सह झामुमो नेता औरंगजेब खान ने बारी बारी से दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया

जहां प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक कार्यकर्ता लातेहार जिला उपाध्यक्ष सदस्या सह बालुमाथ पश्चिमी की जिला परिषद अनीता देवी झाबर पंचायत के मुखिया श्रीमती शिलो देवी पंचायत सचिव ब्रहमदेव राम बालुमाथ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला अंचलाधिकारी आफताब आलम द्वारा ससमय दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।*

 

विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी.

*शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।*

 

*इस दौरान शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण,लगान रसीद निर्गत,मनरेगा नया जॉब कार्ड,मनरेगा नए कार्य आबंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति,नया राशन कार्ड,राशन कार्ड में सुधार,म्यूटेशन,पेंशन शिकायतें,जाति और आय प्रमाण पत्र,झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित लगभग 400 आवेदन प्राप्त हुऐ जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।*

 

*पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, धोती-साड़ी और जॉब कार्ड का वितरण किया गया।*

 

*इस दौरान शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी दी गई। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत बालिका शिक्षा पर जोर, बाल विवाह प्रथा का अंत, महिला सशक्तिकरण और वयस्क होने पर शादी के लिए जरूरी सहायता करना है।*

*सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठवीं से बारहवीं तक की बालिकाओं को भिन्न-भिन्न किस्तों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जैसे कक्षा 8वीं और 9वीं में 2500 रूपये (प्रत्येक कक्षा में 25 सौ रूपये, कुल 5 हजार रूपये) एवं 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षा में 5000 रूपये (प्रत्येक कक्षा में 5 हजार रूपये, कुल 15 हजार)। साथ ही 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी होने पर एकमुश्त 20,000 रूपये मिलेंगे। इस योजना के तहत कुल 40 हजार रूपये की राशि भुगतान किये जायेंगे, ताकि बेटियों को योजना का पूर्ण रूप से लाभ मिल सके।*

Related Post