ओबीसी विरोधी है हेमंत सोरेन सरकार – अमित पाण्डे
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को आजसू पार्टी के द्वारा लातेहार के समाहरणालय गेट के समीप नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के कारण जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया । मौके पे जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार ओबीसी के साथ विस्वास घात कर रही है पहले पंचायत चुनाव फिर नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त कर के अपने ओबीसी विरोधी मानसिकता को दर्शा रही है । ओबीसी के साथ हो रहे अन्याय को आजसू पार्टी बर्दास्त नही करेगी ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमित पांडे संगठन सचिव लालमोहन सिंह उपाध्यक्ष सरवन पासवान उपाध्यक्ष बिट्टू दास सदर प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव सचिव यशवंत कुमार पासवान बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष शंकर उराव सुदेश उरांव पप्पू उरांव आशीष उरांव अंजय उरांव लाला रोहित दुबे विकाश कुमार वर्मा शिव राम राकेश पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे