Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

ज्वेलरी दुकान में दो लाख की चोरी ।चंदवा

*ज्वेलरी दुकान में दो लाख की चोरी*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के एनएच 75 रांची चतरा मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर न्यू पूजा ज्वेलर्स स्थित है रात्रि के लगभग 1:00 बजे चोरों के द्वारा नकाब पहनकर ज्वेलरी दुकान में घुस गया देखा गया कि दुकान में लकड़ी का दरवाजा है जिसको तोड़कर चोरों के द्वारा घुसकर सोने चांदी के लगभग दो लाख रुपये के सामान लेकर चल दिए ज्वेलरी दुकान के मालिक सचिन सोनी ने बताया कि चोरों के द्वारा सामान ले गया दुकान में रखे तिजोरी को भी खोलने का प्रयास किया परंतु तिजोरी नहीं खुली नहीं तो हमारी बहुत बड़ी सती हो जाती देखा जाता है कि चंदवा के कई दुकान में लगभग 2 सालों से निरंतर चोरी हो रही है परंतु अभी तक कोई भी चोर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है पूर्व में भी अनमोल ज्वेलर्स के दुकान में चोरी किया गया था चोर भी शातिर अंदाज में चोरी करते हैं चंदवा के व्यवसाय इस बात से डर गए हैं कि मुख्य सड़क में इस तरह से निरंतर चोरी हो रही है परंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन अभी तक कोई भी चोर को पकड़ने में असफल रही है इसका क्या कारण है हम लोग पुलिस के कार्य से परेशान और हताश हैं घर में सोने तो चले जाते हैं परंतु किसके दुकान में कब चोरी हो जाए इसका कोई ठिकाना ही नहीं पुलिस अभी तक दुकान चोरी के मामले में किसी भी चोर को उद्भेदन नहीं कर पाई है यह भी एक जांच का विषय माना जा रहा है व्यवसाई संघ का कहना है कि इस तरह का चोर चोरी करते रहेंगे तो हम व्यवसायियों को दुकान बंद करने में ही भला होगा।और आंदोलन को मजबूर हो जायेगे।

Related Post