*राउरकेला स्थित खिमजी ज्वेलर्स मे मे कार्यरत बालुमाथ की नौजवान ने की आत्महत्या पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी*
बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*
*परिजनो ने हत्या की आशंका जताई*
बालुमाथ का एक नौजवान जो राउरकेला मे खिमजी ज्वेलर्स मे इलेक्ट्रील इंजीनियर के पद पर रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था जिसका नाम मोहम्मद आरिफ 25 वर्ष पिता पिता हाफिज रफीक जो फिलहाल बालुमाथ मे घर बना कर है जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरिफ हुसैन दुकान से दोपहर लंच करने अपने रुम मे आया उसके बाद बंद कमरे मे फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया , ये हत्या कर फांसी मे लटका दिया गया है या खुद फांसी मे लगाया है पुलिस इस मामले को गंभीरता से तहकीकात कर रही है परिजन मृत्यु के खबर सुन गुरुवार को ही राउरकेला निकल पहूंच गए है और वहां से कानूनी प्रक्रिया करते हुए आरिफ के जनाजे को बालुमाथ लेकर निकल गए है उम्मीद है आज रात्रि 8 बजे बालुमाथ कब्रिस्तान मे मिट्टी मंजिल हो जाएगा इस घटना से परिवार लोगों का रो रो कर बुरा हाल है