Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

बड़ा हनुमान मंदिर काली पूजा कमेटी द्वारा किया गया भूमि पूजन

संवाददाता अमन ओझा की रिपोर्ट

श्री श्री बड़ा हनुमान मंदिर काली पूजा कमेटी द्वारा आज दिनक 14.10.2022 को भूमि पूजन किया गया जिसमें कमेटी के अध्यक्ष श्री अभिनाश सिंह राजा ,श्री यसवंत सिंह, श्री अभिषेक ,श्री राहुल पांडेय,श्री अमितेश मिश्रा के द्वारा हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी श्री विजय पांडेय के द्वारा देवी के मंत्रों उचारण के साथ हुआ जिसमें कमेटी के सदस्य बलवंत सिंह,सचिता सिंह, राजेश श्रीवास्तव,शनि (मंगल),रोहित,दीपक,भवानी सिंह,सौरव सिंह,शनि कोड़ा,कुश मंडल,संजय सावा, संतोष,गोलू,दीपू,राजू प्रजापति,आदि कमेटी के मेम्बर उपस्थित हुये और अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post

You Missed