*गारू प्रखंड के धांगरटोला पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया*
गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट
गारू
गारू प्रखंड के धांगरटोला पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुभारंभ बीडीओ श्री प्रताप टोप्पो,सीओ शंभु राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।राज्य सरकार की तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना ,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को किया गया।
*पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर लोग अपने समस्याओ को लेकर आवेदन जमा किये*
आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत धांगरटोला पंचायत में शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार कर शिविर में ही योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ आम जनों को दिया जाएगा,ताकि कोई भी अहर्ता व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
इस योजना के जरिये राशन कार्ड बनाना, किशोरी संवृद्धि योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,सर्वजन पेंशन योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड समेत कई लोगो ने आवेदन जमा किया।मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत,मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओ की स्वीकृति प्रदान करना।
विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर आये लोगो ने आवेदन देकर समस्याओ का निष्पादन किया जायेगा, जैसे में लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
शिविर में स्वास्थ्य संबंधित स्टॉल लगाकर मलेरिया ,बीपी आदि का जांच किया गया तथा लोगो को दवाई भी दी गई।
मौके पर उपस्थित गारू उपप्रमुख रामदास यादव,जिला परिषद जीरा देवी,विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव,बिसूत्री अध्यक्ष कमरूदीन खलीफा,मनरेगा बीपीओ प्रिन्स कुमार,धांगरटोला मुखिया प्रभा देवी,धांगरटोला पंचायत सेवक बालेश्वर उरांव, रोजगार सेवक कमलेश कुमार सिंह समेत कई कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे