Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

एक महुआ ग्राम से अमझरिया मुख्य सड़क तक लगभग 6 किलोमीटर तक सड़क का शिलान्यास वैद्यनाथ राम ने किया

विधायक ने सड़क का शिलान्यास किया ।

चंदवा। चंदवा लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने चंदवा प्रखंड के एक महुआ ग्राम से अमझरिया मुख्य सड़क तक सड़क बनने लगभग 6 किलोमीटर तक सड़क का शिलान्यास वैद्यनाथ राम ने किया और कहा कि जब हम चुनाव के दौरान सभी बस्तियों में घूमते थे तो ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी इसी में एक गांव है तावा पानी वहां के ग्रामीणों ने हमको चुनाव के दौरान कहा था की आपसे उम्मीद है आप जीत जाएगा तो हम लोग का सड़क बनवा दीजिएगा उसे चुनावी सोच को आज मैं जनता के समक्ष रखने का काम कर रहा हूं और पूरे मेरे विधानसभा में जो भी हम वादा चुनाव के दौरान किए हैं उसको मैं पूरा करने का काम करूंगा इस अवसर पर जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव मनोज कुमार चौधरी रोहित यादव अंकित पांडे हुटाप पंचायत के मुखिया सुख नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post