न्यायालय पर हमला करने वाले को बख्शा नहीं जाए
*टाना भगत गांधीवादी नहीं हो सकते :रवि डे**
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा के समाजसेवी रवि कुमार डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लातेहार में जिस तरह से टाना भक्तों के द्वारा उपद्रव किया जा रहा है यह पूरी तरह हटाना भक्तों के द्वारा प्रायोजित है लोग कहते हैं की ताना भगत गांधीवादी विचारधारा के लोग माने जाते हैं परंतु आज गांधीवादी तो नहीं गॉड से वादी विचारधारा देखे जा रहे हैं टाना भक्तों के द्वारा व्यवहार न्यायालय लातेहार में तोड़फोड़ और लातेहार पुलिस पर पथराव कर और देखा गया कि हटाना भक्तों के झूले में गुलेल तथा हसुआ जी पुलिस बरामद किया वही टाना भक्तों ने लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत कई जवान को पत्थर से मारकर घायल कर दिया इसके पूर्व में भी ताना भगत के लोगों द्वारा चंदवा के टोरी रेलवे ट्रैकों 2020 में छह दिनों तक जाम कर रखा था वही जिले के महुआडांड़ में अनुमंडल कार्यालय को भी ताना भक्तों के द्वारा तालाबंदी कर दिया गया था उसके बाद लातेहार में डीसी कार्यालय डीडीसी कार्यालय और एसडीएम कार्यालय को भी हटाना भक्तों के द्वारा 4 से 5 दिनों तक तालाबंदी कर रखा था इससे पता चलता है कि टाना भगत देश हित में नहीं सोचते यह देशद्रोही का काम कर रहे हैं और यह अपना कानून लाना चाहते हैं जो बहुत ही निंदनीय है आगे अगर इस तरह से हटाना भक्तों के द्वारा सरकारी कार्यालय में उपद्रव का काम करेंगे तो हम लोग भी इनके खिलाफ इनके करतूतों के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेंगे सरकार के खिलाफ टाना भगत हमेशा काम करते आ रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है श्री डे कहां की ऐसे देश विरोधी काम करने वाले टाना भक्तों के साथ कोई भी राजनेता विधायक सांसद मंत्री अगर हैं तो सरकार और जनता ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करें और सदन से सड़क तक हम लोग देश विरोधी काम करने वाले लोगों को विरोध करेंगे श्री डे झारखंड के अधिवक्ताओं से अपील किया है कि ऐसे देश विरोधी काम करने वाले टाना भक्तों को वकालत नहीं करें क्योंकि इनके कार्य देखकर देश विरोधी विचार और लोगों पर भी उत्पन्न होगा इसलिए इनका केस अधिवक्ता कोर्ट में पैरवी नहीं करें और यह लोग को देश विरोधी काम करने पर जेल में रहने दे।