Sun. Sep 8th, 2024

CRPF जवान की खुद की राइफल से गोली लगने से मौत, घटना से सनसनी।

CRPF जवान की खुद की राइफल से गोली लगने से मौत, घटना से सनसनी।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

 

लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से जहां CRPF जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. ड्यूटी में तैनात था सीआरपीएफ का जवान. खुद की राइफल से गोली चलने से घटना हुई है.

 

महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसकरचा CRPF 218 बटालियन पिकेट के 40 वर्षीय जवान मेराजुद्दीन मापनो जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले निवासी है जिसकी मौत सीने में गोली लगने के कारण शनिवार सुबह हो गयी।इस संबंध में CRPF के अधिकारियो ने बताया कि जवान मेराजुद्दीन मापनो सुबह नौ बजे 5 नंबर मोर्चे पर संतरी ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान लगभग सवा नौ बजे इनके मोर्चे से गोली चलने की आवाज सुनी गयी। वही गोली चलने की आवाज़ सुनकर बटालियन के सीआरपीएफ जवान और अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्वयं के इंसास राइफल से गोली चलने से घायल जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसे उपचार हेतु तत्काल महुआडांड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा घायल जवान का इलाज किया जा रहा था। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर, थाना प्रभारी आशुतोष यादव बारेसांड थाना प्रभारी जमील अंसारी अस्पताल पहुचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस दरमियान अधिकारियों के द्वारा घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर ले जाने की तैयारी भी कर ली गयी थी। लेकिन इतना मोहलत नहीं मिल सका।और इलाज के दौरान ही जवान की मौत हो गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा जवान को मृत घोषित कर दिया गया।वही साथ में ड्यूटी करने वाले जवान ने बताया की सुबह में मृतक जवान ने सामान्य दिनों की तरह नाश्ता किया था और सब कुछ ठीक था। यह घटना अचानक हुई है। वैसे पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।इस घटना को लेकर 218 बटालियन के कमांडर के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है, की गोली कैसे लगा है उन्होंने कहा की घटना को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पूरे मामले की जांच होने के बाद ही स्पष्ट बात की जानकारी होगी। जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है।

Related Post