Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

महुआडांड: नम आंखों से मां भगवती दूर्गा की प्रतिमा का किया गया विसर्जन।           

*महुआडांड: नम आंखों से मां भगवती दूर्गा की प्रतिमा का किया गया विसर्जन।*

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक नवरात्र व विजयदशमी का त्योहार महुआडांड प्रखण्ड में  गुरूवार को भगवती प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। हिन्दू समुदाय के द्वारा शंखनाद के साथ पूरे आस्था और भक्तिमय वातावरण में मां दुर्गा की विदाई की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक एवं महुआडांड एसडीपीओ के निर्देशानुसार महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में चौक चौराहों में पुलिस बलों तैनाती थी।

इससे पूर्व विजयदशमी के अवसर पर बुधबार को महुआडांड़ हिन्दू महासभा की ओर से महुआडांड़ बस स्टैंड पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला जज राम बाबु गुप्ता, महुआडांड एसडीएम नीत निखिल सुरीन, एसडीपीओ राजेश कुजूर, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, व्यवहार न्यायालय लातेहार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं पूर्व प्रखण्ड प्रमुख जाॅन वाल्टर के द्वारा संयुक्त रूप से राकेट दाग कर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया। रावण दहन मे हजारो की भारी संख्या मे हिंदू समुदाय के लोग मौजूद थे । वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी पुरी तरह से मुस्तैद थें।

 

*महुआडांड हिन्दू महासभा ने प्रशासन को दी बधाई ।*

 

 

महुआडांड प्रखण्ड में नवरात्र व दशहरा के शांति पूर्वक संपन्न होने पर महुआडांड हिन्दू महासभा ने लातेहार उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, महुआडांड एसडीएम नीत निखिल सुरीन, एसडीपीओ राजेश कुजूर, बीडीओ अमरेन डांग, कार्यपालक दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बधा Jiई दी है।

Related Post