Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दशमी के दिन संसद विद्युत वरण महतो हल्दीपोखर पूजा पंडाल पहुंचकर माता रानी के सामने माथा टेक कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति. एवं समृद्धि का मंगल कामना की

सुबह विजयादशमी के शुभ अवसर पर जमशेदपुर संसद विद्युत वरण महतो हल्दीपोखर पहुंचकर हल्दीपोखर के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा किया गया दुर्गा पूजा में शामिल हुए वही दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत कुंडू द्वारा सांसद बिद्युत बरन महतो को फूलों का माला पहना कर सम्मानित किया गया संसद बिद्युत बरन महतो विजयदशमी में मां दुर्गा के सामने माथा टेक कर क्षेत्रवासी के लिए सुख. समृद्धि. एवं मंगल कामना की इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत कुंडू दुलाल मुखर्जी विष्णु कुंभकार कृष्णा गुप्ता दिलीप अग्रवाल रमेश अग्रवाल सोईलेन गुहा आदि उपस्थित रहे

Related Post