Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बाबा नाम केवलम तीन दिवसीय कीर्तन आज से शुरू चंदवा

बाबा नाम केवलम तीन दिवसीय कीर्तन आज से शुरू

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के अमझरिया डाक बंगला में बाबा नाम केवलम तीन दिवसीय कीर्तन आज से शुरू किया गया है बताते चलें कि बाबा नाम केवलम एक विश्वव्यापी संस्था है जो 224 देशों में फैला हुआ है इनके अनुयायियों के द्वारा चंदवा के अमझरिया डाक बंगला में तीन दिवसीय कीर्तन तथा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें भंडारा और मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे इस कीर्तन मंडली में उपस्थित होने के लिए चंदवा के प्रचारक सुरेश कुमार रजक ने इसकी जानकारी दी है

Related Post