Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आदित्यपुर में विजयदशमी पर मुकेश ज्वेलर्स के नए ब्रांच “मुकेश ज्वेलर्स एंड संस” का हुआ उद्घाटन

आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित प्रतिष्ठित मुकेश ज्वेलर्स के नए शाखा की शुरुआत विजयदशमी के मौके पर बुधवार को की गई। आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक से सटे दिन्डली रोड में नए शाखा का उद्घाटन बुधवार को किया गया।

मुकेश ज्वेलर्स के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि नई दुकान में हॉल मार्क के सोने के आभूषण, चांदी के निर्मित आभूषण बेहतर दर पर ग्राहकों को उपलब्ध होंगे। इन्होंने बताया कि, इस शाखा में ग्रह रत्न भी उपलब्ध होंगे जो असली और शुद्धता के साथ उचित दर पर ग्राहकों को दिया जाएगा ।साथ ही नए शाखा में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी दिए जाएंगे ।इस मौके पर लखींद्र प्रसाद ,जगन्नाथ प्रसाद ,दिनेश कुमार ,मुकेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं.

 

Related Post