Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हल्दीपोखर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित मां दुर्गा की चैतन्य झांकी के दूसरे दिन झांकी के शुभ उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया

आज पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर बाजार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हल्दीपोखर शाखा की ओर से आयोजित त्रि दिवसीय आदि शक्ति मां दुर्गा की चैतन्य झांकी के दूसरे दिन झांकी का शुभ उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलित कर किया. हल्दीपोखर शाखा के ब्रह्माकुमारी सुलेखा दीदी ने अतिथि के रुप में उपस्थित पोटका विधायक संजीव सरदार एवं साथ में उपस्थित सभी को आत्म स्मृति का तिलक लगाया और सभी को प्रसादी एवं  पुस्तक देकर सम्मानित की उन्होंने बताया जिस प्रकार नौ देवियों ने मिलकर असुरों का संहार किया उसी प्रकार हमें भी अपने अंदर छुपे मनो विकारों को स्वाहा कर के अपने एवं अपने परिवार समाज एवं देश की उन्नति सच्ची सुख शांति शक्ति लाने में सहयोगी बने अपने अंदर के दुर्गुण ही हमारे जीवन में दुख अशांति एवं हर प्रकार की परेशानी का कारण है इस मौके पर विधायक के साथ बबलू चौधरी. सोईलैंन गुह. देव पालित अनुपम मंडल एवं संस्था से जुड़े ब्रह्माकुमारी शिप्रा.राजू भाई ममता बहन रेशमा बहन संतोष भाई बेबी बहन नयनतारा निलेश गुप्ता जी लीलावती आदि माताओं बहनों एवं भाइयों उपस्थित रहे

Related Post