Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

कोटाम मोड़ से रात्रि लगभग बारह बजे सवारी टेंपो की हुई चोरी

*कोटाम मोड़ से रात्रि लगभग बारह बजे सवारी टेंपो की हुई चोरी*

गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट

गारू थाना क्षेत्र के कोटाम चौक (मोड़)से कोटाम निवासी सीताराम उरांव की सवारी टेंपो वाहन लगभग बारह बजे अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ले भागा।इस संबंध में सीताराम उरांव के पुत्र सुभाष उरांव ने बताया टेंपो संख्या JH19C4355 जो की मेरे पापा के नाम से था।जो की मैं खुद उक्त टेंपो को चलाता था ।हर रोज की तरह कल भी टेंपो कोटाम चौक में खड़ा किया था ।लेकिन पहले कभी इस तरह के घटना नहीं हुआ था ।लेकिन रात में बारह बजे लगभग अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया ।

Related Post