Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोटका के बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्रों में महात्मा गांधी जी के 153 वा जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत रचनात्मक काम का शुरुआत किया गया

 

आज पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ासीखदी गांव के पर्यावरण चेतना केंद्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 153 बा जयंती के अवसर पर उनके फोटो मैं पुष्पों देकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचार के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत रचनात्मक काम का शुरुआत किया गया. जिससे क्षेत्र की गांव के हर चौक चौराहे पर स्वच्छता बने रहे विशेषकर चांपा नल तथा कुआं एवं जल मीनार के सामने जमी हुई काई एवं झाड़ियों को साप – सफाई किया गया इस साप- सफाई का संदेश गांव वालों को देखकर क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया इस मौके पर निदेशक सिद्धेश्वर सरदार. सचिव विभीषण. कार्यकर्ता जग बंधु.सोनाराम सरदार.बेबी पात्र. अनिता कुमारी.मोहन सबर. जयंती सरदार. कार्तिक सरदार. गौरी सरदार. आरती सरदार.आदि लोग शामिल हुए

Related Post