Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

डॉक्टरों की टीम महासंकल्प यात्रा के क्रम में चंदवा पहुँचे

डॉक्टरों की टीम महासंकल्प यात्रा के क्रम में चंदवा पहुँचे

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा समाजसेवी सह मीनाक्षी नेत्रालय के संस्थापक डाॅ०अभिषेक कुमार सिंह ने नेत्र चिकित्सक रांची अध्यात्म स्वास्थ्य और संस्कार पर जनसंवाद स्थापित करने के लिए महा संकल्प यात्रा पर निकल शुक्रवार दोपहर चंदवा पहुंचे। डॉ०अभिषेक इस यात्रा के जरिए समाज और क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से सबको साकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित कर अपना उद्देश्य बताया वही यह यात्रा शहर गांव होते हुए रांची से शुुरू होकर विंढमगंज तक 350 किलोमीटर तक किया जाएगा।रास्ते में पड़ने वाले सभी जगह जगह के लोगों को प्रेरित करते हुए संकल्प यात्रा को आगे बढ़ते रहे।वही उपस्थित सभी को कहा आप लोग भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। यात्रा में डॉ विकास कुमार गुप्ता जमील,सचिन कुमार, अमित कुमार, के साथ यश यात्रा में शामिल थे।

Related Post