Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

विधायक प्रतिनिधि ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता किया

विधायक प्रतिनिधि ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता किया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा

प्रखंड पंचायत-कामता के ग्राम-हिसरी में झा०मु०मो० नेता रतनू गंझु के भाई स्व०बिगू गंझु के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया वही भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना किया एवं परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दे।वहीँ पीड़ित परिवार को विधायक प्रतिनिधि ने हरसंभव हरसमय मदद का भरोसा दिलाया साथ ही आर्थिक मदद एवं खाद्यान्न अपने निजी मद से उपलब्ध करवाए।मौके पर छोटू जी,विनोद गंझु जी,विशाल कुमार जी,कामेश उराँव जी,रमेश गिरी जी,चंदन कुमार जी,जागो गंझु जी,सोहराज गंझु जी उपस्थित थे।

Related Post