टोरी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर उपायुक्त कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने ज्ञापन सौंपा।
बब्लू खान की रिपोर्ट
शिलान्यास के डेढ़ वर्ष होने के बाद भी ठिकेदार और एनएचआई के पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण नहीं हो रहा कार्य शुरू
लातेहार। चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मंगलवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव के पदनाम ज्ञापन उनके कार्यालय कक्ष में सौंपा।
साथ में चंदवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, बाबर खान, रसीद मियां शामिल थे।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि चंदवा प्रखंड के टोरी जंक्शन में फ्लाई ओवर ब्रिज की निर्माण के लिए 03 अप्रैल 2021 को माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम की उपस्थिति में ऑनलाइन शिलान्यास किया था।
इसके लिए सड़क का सीमांकन और जमीन की अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
लेकिन शिलान्यास के डेढ़ वर्ष होने के बाद भी एनएचआई के पदाधिकारियों और टोरी फ्लाई ओवर ब्रिज के ठिकेदार की शिथिलता के कारण फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं हुआ है।
प्रखंडवासी कई दसकों से फ्लाई ओवरब्रिज का इंतजार कर रहे हैं।
फ्लाई ओवरब्रिज नहीं बनने से चंदवा – बालूमाथ एनएच पथ पर स्थित टोरी रेलवे क्रासिंग फाटक जाम पर मरीज असमय दम तोड़ रहे हैं।
क्रासिंग जाम में फंसकर लोगों की लगातार मौत हो रही है, फाटक क्रॉसिंग जाम के कारण जिंदगी मौत से जूझ रहे मरीज क्रॉसिंग जाम पर ही आधे आधे घंटे फंस जा रहे हैं, बिमार अस्पताल पहुंच ही नहीं पा रहे हैं और उनकी मौत रेल फाटक पर ही हो जा रही है।
टोरी रेल रूट पर अनवरत रेल परिचालन होने से क्रॉसिंग फाटक हमेशा बंद रहता है, लोगों को पास करने के लिए दो तीन मिनट फाटक खुलती है फिर बंद कर दिया जाता है, चौबीस घंटे में करीब दो घंटा फाटक खुलती है।
क्रॉसिंग जाम से छोटी बड़ी हजारों गाड़ियां तथा लाखों आमजन प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित और त्रस्त हैं।
फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण होने से शहरवासियों समेत हजारों छोटी बड़ी वाहनों और लाखों लोगों को रेलवे क्रॉसिंग फाटक जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही बिमार लोगों को क्रॉसिंग जाम से जान गंवानी नहीं पड़ेगी।
ज्ञापन में चंदवा प्रखंड के टोरी जंक्शन में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया गया है।