Sun. Sep 8th, 2024

महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट विद्यालय में ग्रामीण कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।

महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट विद्यालय में ग्रामीण कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय परिसर में शनिवार को स्थानीय ग्रामीण व किसानों के पांच दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन (M.I.D.H.) के तहत नेतरहाट आवासीय विद्यालय को अमरूद (थाई प्रजाति) की संघन बागवानी के अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (F.L.D.) हेतु परियोजना पिछले वर्ष दी गई थी। इस परियोजना के तहत स्थानीय ग्रामीण कृषकों का प्रशिक्षण भी शामिल है। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रतिदिन 50 भिन्न-भिन्न किसानों को संघन बागवानी की तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों के आवागमन,जलपान एवं भोजन आदि का भी प्रबंध किया गया था। इस परियोजना के अब तक सफल क्रियान्वयन में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह की बुनियादी भूमिका रही। प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह के प्रयासों से ही सरकार की प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण परियोजना सफलता की ओर अग्रसर है। इस परियोजना की व्यवस्था एवं संचालन में नेतरहाट आवासीय विद्यालय का कृषि विभाग जमीनी स्तर पर प्रारंभ से लेकर अब तक सक्रियता से कार्यरत है। विद्यालय के कृषि प्रभारी डॉ प्रसाद पासवान एवं कृषि प्रशिक्षिका ममता कुमारी का अमूल्य योगदान रहा। स्थल विकास से लेकर पौधा चयन,रोपण,सिंचाई व्यवस्था,पोषण एवं किसान प्रशिक्षण में कृषि प्रशिक्षिका ममता कुमारी की मूल भूमिका रही। 5 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में ग्रामीण किसान भाई बहनों के साथ वक्त गुजारने,साथ भोजन करने का अनूठा अनुभव सभी लोगों ने लिया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती बिशुनपुर के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत,कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रवीण पात्रा,लातेहार जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर सिंह,परियोजना निदेशक (आत्मा) लातेहार के सप्तमी झा ने अपना अमूल्य समय एवं सुझाव के साथ अपनी भूमिका अदा की। समापन समारोह में लातेहार कृषि पदाधिकारियों ने किसानों को सरकार की योजना अंतर्गत सभी सुविधाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया। तथा नेतरहाट आवासीय विद्यालय की इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु साधुवाद देते हुए भविष्य में अन्य और परियोजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन का आग्रह किया। मौके पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह,प्रसाद पासवान,रवि प्रकाश सिंह,मुकेश कुमार,निशा हेंब्रम,रोशन कुमार बख्शी,ममता कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Post