Sun. Sep 8th, 2024

झारखंड मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा 1932 का खतियान एवं ओबीसी 27% आरक्षण की घोषणा का स्वागत करते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में आभार यात्रा निकाला गया

– झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में 1932 खतियान और ओबीसी को 27% आरक्षण की घोषणा का स्वागत करते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में अपना क्षेत्रों में आभार यात्रा निकाला गया आभार यात्रा में आमंत्रित अतिथि के रुप में बहड़ा गोड़ा विधायक समीर महंती. झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो. पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो. हीरामणि मुर्मू. बबन राय.लालटू महतो .शामिल हुए विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में आभार यात्रा हरीना मुक्तेश्वर धाम से शुरू हुआ जो कि को बाली होते हुए जानमडीह. बामनवासा . देवली चौक. खैरपाल हल्दीपोखर हाता चौक.जुड़ी. पोटका.कलिकापुर जादूगोड़ा एवं आसन बनी होते हुए घूम के पटका पहुंचा आभार यात्रा में लगभग 2 से 3 हजार लोग बाइक रैली में शामिल हुए आभार यात्रा का सभी गांव में स्वागत किया गया एवं हाथी गांव के लोगों में उत्साह एवं उमंग दिखा गया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 1932 का खतियान एवं ओबीसी को 27% फीसदी आरक्षण देने का घोषणा को लेकर आज क्षेत्र में आभार यात्रा निकाला गया और उम्मीद है कि आने वाला दिन में मुख्यमंत्री जी ने 1932 का खतियान आधारित नियोजन नीति एवं ओबीसी 27% फीसदी आरक्षण को विधानसभा मैं रखकर सभी के बात सुनते हुए नियम बनाने का आगे का काम करेंगे आभार यात्रा में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन मुखिया काली पद सरदार. बबलू चौधरी.विद्यासागर दास. चक्रधर महतो. बांके सरदार. रजनी सारंगी.शत्रुघ्न सरदार. पलटू मंडल. भुवनेश्वर सरदार.अवित्र सरदार देव पलीत हितेश भगत. पवन सरदार.शंकर भगत. गुरुपद भगत. भूगोलू टू डू. भुक्ति महतो. मंगल पान. सहित हजारों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Related Post