Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

स्वच्छता ही सेवा है अभियान को लेकर दिलाया गया शपथ।

स्वच्छता ही सेवा है अभियान को लेकर दिलाया गया शपथ।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है अभियान जिला के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महुआडांड़ प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा है इस अभियान को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित सभी जलसहिया ओं को स्वच्छता को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया।

शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित जलसहियाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार की बातें बताई गई और उसमें अमल करने की बात कही गई। साथ ही स्वच्छता ही सेवा है इस अभियान के तहत प्रखंड परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया। मौके पर एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद जलसहिया पुणम नीरू गिद्ध,जिवंती,मेरीस्तेला,बेरोनिका समेत प्रखंड के अन्य जलसहिया उपस्थित थे।

Related Post