पोटका प्रखंड अंतर्गत पोड़ातेंतला ग्वालकाटा धिरोल एवं चांदपुर पंचायत भवन में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत 560 योग्य लाभुकों के बीच आज पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार द्वारा किया गया उन्होंने इस चारों पंचायत में उपस्थित जनता ओं को सरकार द्वारा दिया जा रहा विभिन्न योजना के संबंध में जानकारी दिया इस अवसर पर प्रमुख सुकुरमनी टुडू, 20सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन , 20सूत्री सदस्य शत्रुघ्न सरदार , केंद्रीय सदस्य हीरामणी मूर्मु ,झारखंड आंदोलनकारी बबलु चौधरी , पंचायत प्रतिनिधि गण, वार्ड सदस्य गण,ग्राम प्रधान गण,प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार , उपाध्यक्ष चक्रधर महतो , विद्यासागर दास , प्रखंड के पदाधिकारी एवं झामुमो नेतागण मौजूद रहे ।
पोटका प्रखंड के 4 पंचायतों में विधायक संजीव सरदार ने की लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं धोती साड़ी का वितरण
