मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत आज पोटका प्रखंड के 4 पंचायतों. हेसोल आमदा. जामदा. शानग्राम. पोटका पंचायत में पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर कूल 4 पंचायत मंडप में 864 लाभुकों को विधायक श्री संजीव सरदार
पेंशन स्वीकृति पत्र एवं लाभुकों के बीच सोना सबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया विधायक संजीव सरदार ने सभी पंचायत मंडप में उपस्थित जनताओं के बीच अपना बानी रखते हुए कहा कि हमारे सरकार जनता ओं के लिए बहुत सारे योजना लाया है सरकार द्वारा जितना भी सारे योजना जनताओं के लिए दिया गया है मैं चाहती हूं सभी योजना का लाभ जन जन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस मौके पर जिला परिषद सविता सरदार प्रमुख शुक्रमनी टू डू उपप्रमुख उर्मिला सामाद प्रखंड विश् सुत्रीय अध्यक्ष सुधीर सोरेन झामुमो वरिष्ठ नेता बबलू चौधरी पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप. मुखिया अभिषेक सरदार. जीमां सरदार . पानो सरदार .अधेनंदू सरदार. दुखनी माई सरदार. सुकलाल सरदार. देवी कुमारी भूमिज. एवं आदि लोग उपस्थित रहे